हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है वायुसेना : एयरचीफ मार्शल
October 5, 2022नई दिल्ली ,05 अक्टूबर । वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी सैन्य गतिरोध में चीन से निपटने के लिए वायुसेना ने सभी उचित कदम उठाए हैं। उनके अनुसार भारत खराब से खराब हालात की चुनौतियों से निपटने के लिए न केवल पूरी तरह तैयार है बल्कि सक्षम भी है। वायुसेना की 90वीं स्थापना दिवस के पूर्व अपनी सालाना प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एलएसी के करीब चीनी वायुसेना की पिछले दिनों उकसावे वाली हरकत से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायुसेना ‘सबसे खराब स्थिति’ सहित सभी प्रकार की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
चीनी वायुसेना की हरकतों पर उनका कहना था कि सीमा विवाद से जुड़ी वार्ताओं के दौरान चीनी पक्ष को इस बारे में उचित संदेश दे दिया गया। वैसे चीनी हरकतों को मानिटर करने के लिए रडार से लेकर अन्य सैन्य उपकरणों की संख्या में इजाफा किया गया है। यह पूछे जाने पर कि एलएसी पर सामान्य स्थिति किसे माना जाएगा? वायुसेना प्रमुख ने साफ कहा कि एलएसी पर यथास्थिति की बहाली और टकराव के सभी पहलू पूरी तरह समाप्त होने से ही स्थिति सामान्य होगी।