युवक-युवती ने की लव मैरिज, परिजन दे रहे धमकी….
July 5, 2023करौली। करौली जिले में लव मैरिज से नाराज होकर पंच पटेलों द्वारा युवक के पिता सहित तीन भाइयों के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित भगवानदास जाटव का कहना है उनका परिवार हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के कटकड़ गांव का रहने वाला है।
पिछले दिनों उनके बेटे ने एक लड़की के साथ लव मैरिज की थी। दोनों बालिग हैं और दोनों ने आपसी रजामंदी से आर्य समाज के मंदिर में विधि विधान से शादी की है। लेकिन 6 मई को गांव के पंच पटेलों द्वारा पीड़ित को कटकड़ गांव की अथाई पर बुलाया गया। जहां पंचों ने युवक-युवती के लव मैरिज करने पर नाराजगी जाहिर की और भगवानदास के साथ उसके दो भाइयों के परिवार को भी समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुना दिया।
अब पीड़ित परिवार ना तो समाज में किसी के शादी समारोह में जा सकता है, ना ही समाज के लोगों से बात कर सकता है। जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशानी का सामना कर रहा है। जिसके चलते अब पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सुरक्षा मुहैया कराने के साथ न्याय की गुहार लगाई है।
इधर, लव मैरिज करने वाली लड़की ने भी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पंचायत समिति कार्यालय परिसर में हुई स्वीप गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम रंजीत कुमार बिजारणिया ने विधानसभा आम चुनाव 2023 में ज्यादा से ज्यादा निष्पक्ष मतदान करने पर बल दिया।
एसडीएम के निर्देशन में स्वीप के प्रभारी केडी शर्मा ने पंचायत समिति कार्यालय परिसर में आम नागरिकों को ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। इस कार्यक्रम में मशीन प्रभारी रघुवीर सिंह, राजेश, राकेश, आकाश आदि ने भागीदारी निभाई।