शांतिपूर्वक विस चुनाव कराने 4 राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने रणनीति बनाई
July 5, 2023बलरामपुर ,05 जुलाई । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बलरामपुर में छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रणनीति बनाई गई। जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और झारखंड के तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
आईजी गर्ग ने बताया कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बॉर्डर मीटिंग की जा रही है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। वहीं सीमा से होने वाले मादक पदार्थों का आयात-निर्यात, नक्सली मूवमेंट गतिविधियों पर रोकथाम लगाने एक-दूसरे को डेटाबेस आदान-प्रदान में सहयोग किया जा सके और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न किया जा सके, इस उद्देश्य से यह बैठक रखी गई थी।
बैठक में सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग, झारखंड पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लाकड़ा, गढ़वा कलेक्टर शेखर जमुआर, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा, लातेहार कलेक्टर भूरसिंह यादव, सिंगरौली एएसपी वीरेंद्र धुरे,उत्तरप्रदेश दुद्धी के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप चंदेल सहित कई अधिकारी सम्मिलित हुए।