कोरबा एसपी संतोष सिंह ने विजय दशमी पर किया शस्त्र पूजन
October 5, 2022कोरबा ,05 अक्टूबर । कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस लाईन कोरबा में विधि विधान से विजय दशमी पर शस्त्र पूजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, दर्री सीएसपी लिंतेश सिंह, कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा, विवेक शर्मा, लालन पटेल, सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में ही हवाई फायरिंग की गई।
दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे की इस पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का इस दिन वध किया था, इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. दरअसल, ये परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है. आज भी लोग पुराने नियमों के तहत ही शस्त्र-पूजा करते हैं.