शांति समिति की मीटिंग लेकर मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन, दशहरा और ईद-ए-मिलाद का पर्व सद्भावना एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने हेतु अपील की गई
October 4, 2022बेमेतरा ,04 अक्टूबर I मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन, दशहरा और ईद-ए-मिलाद को मद्देनजर रखते हुये जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा उत्सव समितियों एवं सर्वसमाज की उपस्थिति मे शांति समिति की मीटिंग ली गई । जिसमें मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन करने, दशहरा और ईद-ए-मिलाद का पर्व सद्भावना एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान में ही विसर्जन करने एवं अपने – अपने गांव /शहर में सौहार्द एवं शांति पूर्ण दशहरा और ईद-ए-मिलाद मनाने तथा साम्प्रदायिक, असामाजिक एवं रूढीवादी तत्वों पर सतत निगाह रखने, विसर्जन के दौरान कोई अश्लील व अभद्र व्यवहार न हो इसका पूर्ण ध्यान रखने, रात्रिकालीन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का अश्लील डांस/नृत्य तथा अशोभनीय गानों का संचालन न हों I
जिससे किसी भी धर्म संप्रदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, इसका भी ध्यान रखने एवं ध्वनि विस्तारक का प्रयोग पूर्ण संयमता के साथ करने के संबंध में निर्देश दिया गया। इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, विसर्जन के दौरान नदी, तालाबों एवं अन्य विसर्जन स्थलों के आसपास तैराको/गोताखोरों की विशेष व्यवस्था करने, ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों एवं संदिग्धों पर विशेष निगाह रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन एवं दशहरा और ईद-ए-मिलाद के दौरान शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने हेतु अपील की गई।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर डां. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा,एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, संयुक्त कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा, सीएमओ भुपेन्द्र उपाध्याय, डां. ज्योति जेसाठी, एई गुलाब राम साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अध्यक्ष सिंधी समाज प्रकाश शीतलानी, प्रीतपाल सिंह छाबडा, कमलजीत दत्ता, दीपक हीराणी, अध्यक्ष मुस्लिम समाज नवाब अली, मो. सलीम हिंगोरी, अनीस मेमन, अंजुम अली, सै. रज्जाक अली, देवांगन समाज प्रमुख राजू देवांगन, घनश्याम देवांगन, चंद्र प्रकाश एवं निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, अंबर सिंह भारद्वाज, पुष्पेन्द्र भट्ट, अंजोर लाल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक बी.आर. ठाकुर, सउनि जहीर खान एवं अन्य थाना /चौकी प्रभारियों सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया के बंधुओ व अन्य जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहे।