Lions Club Korba एवरेस्ट ने डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर किया, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं चिकित्सकों का सम्मान एवं लगाये औषधीय पौधे
July 2, 20230. मरीज़ का स्वास्थ्य लाभ और उनके परिजनों की संतुष्टि ही डॉक्टर का वास्तविक सम्मान- डॉ. नागेंद्र शर्मा
कोरबा ,02 जुलाई I लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर किया, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं चिकित्सकों का सम्मान कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेते हुये चिकित्सकों एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ मिलकर औषधीय पौधों का रोपण किया। सर्वप्रथम लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन डॉ.जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुये कहा कि आज इस डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के सुअवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट आप सभी चिकित्सकों एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट को सम्मानित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
और आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता है।उसके पश्चात लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा क्रमशः सीए अनंत केजरीवाल, सीए अमित भोजासिया के अलावा डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ. राजेश राठौर, डॉ.संजय वैष्णव, डॉ.अजय निर्मलकर, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.बी.नायक सहित 12 चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयुष मेडिकल के अध्यक्ष लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि वैसे तो डॉक्टर्स का सम्मान उनके मरीजो के स्वास्थ्य लाभ उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव तथा उनके परिजनों से प्राप्त दुआओ में सर्वाधिक होता है ।और यही डॉक्टरों के लिए वरदान स्वरूप है ।डॉक्टर्स भी अपनी पूरी क्षमता लगाते हैं मरीजो को ठीक करने के लिये।
इस अवसर पर इस विशेष दिवस की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये चार्टर्ड एकाउंटेंट, चिकित्सकों एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने मिलकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु करंज, आम तुलसी, गिलोय, नीम, आदि सहित 12 औषधीय पौधों का रोपण भी किया।
डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठोड, मेंबर लायन नेत्रनंदन साहू , लायन कमल धारिया, लायन मनोज मिश्रा, लायन संतु साहू, लायन देवेश मिश्रा एवं लायन प्रत्युष हनी सक्सेना ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।