Sariya Police की बड़ी कार्यवाही….कार से गाँजा तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे….
June 29, 2023Sarangarh News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police)महोदय द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की अवैध कार्यों मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कर्यवाही करने हेतु साथ ही साथ सारंगढ़ -बिलाईगढ़ (Sarangarh – Bilaigarh)जिले के सीमाओं मे सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किये गए है। जिससे अवैध मादक पदार्थो के कारोबार मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
थाना प्रभारी सरिया को मुखबिर से सूचना मिली की एक सिल्वर रंग की मारूति सुजुकी एस प्रेसो वाहन क्रंमांक CG 12 BK 3474 में तीन व्यक्ति भुक्ता उडिसा से कंचनपुर (Kanchanpur)बेरियर से होते हुए कोरबा की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर आने वाला है।
मुखबिर की सूचना पर बिना देर किये रेड कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के कार्यवाही हेतु ग्राम कंचनपुर बेरियर रवाना हुआ साथ में कार्यवाही सबंधी दस्तावेज विवेचना बैग इलेक्ट्रानिक, तौल मशीन, कम्प्युटर ,सीपीयु, एवं प्रिंटर सील, चपड़ा माचिस मोमबत्ती सुई धागा एवं अन्य आवश्यक समान के साथ लेकर रवाना हुआ नाकाबंदी के दौरान एक सिल्वर रंग का मारूति सुजुकी एस प्रेसो वाहन क्रंमांक CG 12 BK 3474 में तीन व्यक्ति ओडिसा की ओर से आते मिले।
जिसे हमराह स्टाप ने रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम मनोज कुमार केंवट पिता स्व0 उदल राम केंवट उम्र 35 वर्ष साकिन नोनबिर्रा थाना करतला जिला कोरबा (छ0ग0) वाहन चालक के बगल मे बैठा व्यक्ति अपना नाम सेतराम सन्डेल पिता स्व0 दौलतराम सन्डेल उम्र 52 वर्ष साकिन ग्राम सुमेधा पोस्ट बलगी थाना बाकिमोगरा जिला कोरबा (छ0ग0) एवं पीछे सीट मे बैठा व्यक्ति अपना नाम गोकुल सिंह नायक पिता जगत राम नायक उम्र 23 वर्ष साकिन कटोरी नगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0) का होना बताये।
आरोपीयो के तलाशी के दौरान आरोपीयो के कब्जे से एक सिल्वर रंग का मारूति सुजुकी एस प्रेसो वाहन क्रंमांक CG 12 BK 3474 के पिछे डिक्की के अंदर पांच सफेद रंग कि प्लास्टिक बोरी के अंदर से बरामद कुल 50 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया।
आरोपीयो– 1.)सेतराम सन्डेल पिता स्व0 दौलतराम सन्डेल उम्र 52 वर्ष साकिन ग्राम सुमेधा पोस्ट बलगी थाना बाकिमोगरा जिला कोरबा (छ0ग0)
2.)मनोज कुमार केंवट पिता स्व0 उदल राम केंवट उम्र 35 वर्ष साकिन नोनबिर्रा थाना करतला जिला कोरबा (छ0ग0)
3.)गोकुल सिंह नायक पिता जगत राम नायक उम्र 23 वर्ष साकिन कटोरी नगोई थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0) के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखना पाये जाने सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 50 किलोग्राम कीमती 250000 /-रूपये एक सिल्वर रंग का मारूति सुजुकी एस प्रेसो वाहन क्रंमांक CG 12 BK 3474 जिसका चेचिस न MA3RFL61SPA427186 व इंजन न0 K10CNC246559 कीमती 300000 रूपये जुमला 550000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, धारा 20 बी एन डी पी एस एक्ट का अपराध पंजीबंध कर आरोपीयो को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।