CG BREAKING : कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, भालू से ऐसे बचाई मालिक की जान….

CG BREAKING : कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, भालू से ऐसे बचाई मालिक की जान….

June 28, 2023 Off By NN Express

नारायणपुर 28 जून । कुत्तों को वफादारी के लिए ही जाना जाता है। जब मालिक पर कोई समस्‍या आती है तो ये फुर्तीला जानवर खुद मौत के मुंह में कूद पड़ता है और वफादारी की मिसाल पेश करता है। ऐसा ही मामला छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में सामने आया है, जहां पालतू कुत्ता मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मादा भालू से लड़ गया।

जंगल में मवेशी ढूंढने गए किसान पर मादा भालू ने किया हमला

दरअसल, यह मामला नाराणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तहसील छोटेडोंगर का है। छोटेडोंगर से आठ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद घने जंगलों के बीच बसे ग्राम तुरुसमेटा के रहने वाले 40 वर्षीय किसान घसियाराम अपने भाई और साले के साथ जंगल में मवेशियों को ढूंढने गया हुआ था। इसी दौरान अपने तीन बच्‍चों के साथ जंगल में विचरण कर रही मादा भालू ने घसियाराम पर अचानक हमला कर घायल कर दिया।

पालतू कुत्ते ने मादा भालू पर हमला कर बचाई किसान की जान

मादा भालू के हमले के बाद घसियाराम का भाई और साला डरकर उसे छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। तभी किसान के साथ गए पालतू कुत्ते ने वफादारी का परिचय देते हुए मालिक पर हमला कर रही मादा भालू पर धावा बोल दिया।

करीब आधे घंटे तक मालिक की जान बचाने के लिए पालतू कुत्ते और मादा भालू के बीच संघर्ष चला। अंत में घबरा कर मादा भालू अपने बच्‍चों के साथ घने जंगलों की तरफ भाग खड़ी हुई। इस घटना में ग्रामीण घसिया राम के चेहरे पेट और घुटनों पर गंभीर चोट आई है।

किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, उपचार जारी


वहीं मादा भालू के हमले में घायल किसान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जख्मी किसान का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल किसान की हालत खतरे से बाहर है।