एंबुलेंस ने प्रतीक्षालय में मारी टक्कर, मां-बेटी की मलबे में दबकर मौत….
June 24, 2023Farrukhabad Accident News अमृतपुर कस्बे में बने यात्री प्रतीक्षालय में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रतिक्षालय भरभरा कर ढह गया।
उसमें बैठकर वाहन का इंतजार कर रही गर्भवती महिला और उसकी तीन वर्षीय पुत्री व बहन मलबे में दबकर घायल हो गई। लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी पर भेजा। वहां चिकित्सक ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जहानगंज क्षेत्र के गांव न्यामतपुर सरैया निवासी दुर्वेश कुमार की गर्भवती पत्नी रूबी, अपनी तीन वर्षीय पुत्री खुशबू के साथ अमृतपुर के गांव मुजहा स्थित अपने मायके में आई हुई थी।
शनिवार सुबह उसके पेट में दर्द हुआ तो रूबी अपनी पुत्री व बहन सरिता के साथ अमृतपुर कस्बे में चिकित्सक को दिखाने आई थी। दोपहर करीब 12.30 बजे दवा लेकर वाहन के इंतजार में सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में तीनों बैठी थीं। इसी दौरान राजेपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अमृतपुर पीएचसी की बेकाबू एंबुलेंस ने प्रतीक्षालय में जोरदार टक्कर मार दी।
इससे यात्री प्रतीक्षालय ढह गया और मलबे में रूबी, खुशबू और सरिता दब गई। धमाका सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई ओर मलबे में दबीं तीनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लाया गया। वहां डा. प्रमित राजपूत ने रूबी और खुशबू को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एंबुलेंस का चालक मौके से भाग निकला।