प्रशासन की दादागिरी के विरोध में विधायक ननकीराम कंवर जी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पताड़ी चौक पर किया चक्काजाम
June 23, 2023जिला प्रशासन द्वारा NH के अधिकारियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में बिना नोटिस/सूचना के लोगों के मकान को जेसीबी लेकर तोड़ दिया, जबकि मकान के अंदर लोग सयो रहे थे, वो बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर भागे, प्रशासन की दादागिरी के विरोध में पताड़ी चौक में विधायक ननकीराम कंवर जी,नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और तहसीलदार के बीच जमकर बहस भी हुई, बहस के बाद माहौल गरमा गया, लोगो ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की |
ननकीराम गुस्साए
अधिकारियों के गोल मोल जवाब से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर गुस्सा हो गए, कोरबा तहसीलदार के पास ननकीराम के सवालों का जवाब नहीं था, ननकीराम ने तख्त लहेजे में अधिकारियों को चेतवानी दी है कि बरसात में 4 माह तक किसी का भी घर ना तोड़े प्रशासन अन्यथा जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा |
कोरबा में ब्रिटिशकाल की तरह कायरतापूर्ण कार्यवाही:- हितानंद
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार और उनके अधिकारी सब केंद्र सरकार के मुआवजे के पैसे का भी बंदरबांट करने में लगे है, रात के अंधेरे में ब्रिटिशकाल की तरह कायरतापूर्ण तरीके सोये हुए लोगो के घरों में जेसीबी मशीन चलाना इसका प्रमाण है, लोगों को घर से उनका समान तक नहीं निकालने दिया गया है जिससे लोगो को बड़े रूप में आर्थिक नुकसान भी हुआ है |
दर्ज हो अपराध
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मदान, ठेकेदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर अपराध दर्ज करने की मांग भी पीड़ितों ने की है, अपराध दर्ज नही होने पर पीड़ितों ने सार्वजनिक आत्मदाह की चेतवानी भी दी है |