Job Market: 1000 ना 2000, साइबर सिक्योरिटी के लिए देश में नौकरियां हैं 40,000, इतनी हो सकती है सैलरी
June 21, 2023डिजिटल इंडिया को गति मिलने के बाद अब देश में साइबर सिक्योरिटी भी अहम होती जा रही है. इसलिए इस फील्ड में नए-नए जॉब्स भी जमकर क्रिएट हो रहे हैं. अब मई 2023 तक के आंकड़ों को देखें तो देश में साइबर सिक्योरिटी की करीब 40,000 जॉब्स मौजूद हैं, और इन पोस्ट के लिए सैलरी भी जबरदस्त मिल रही है.
टीमलीज डिजिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में साइबर सिक्योरिटी स्किल्स रखने वालों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इस इंडस्ट्री के लिए अब भी स्किल्ड लेबर का चैलेंज है. डिमांड के मुकाबले जॉब मार्केट में टैलेंट की सप्लाई 30 प्रतिशत तक कम है.
80 लाख तक का मिलता है पैकेज
मार्केट में साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशल्स को सैलरी पैकेज भी शानदार मिल रहा है. टीमलीज की ही रिपोर्ट में कहा गया है कि वाइस प्रेसिडेंट-इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी या चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के लेवल पर लोगों को 50 लाख से 80 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर होता है. वहीं आईटी ऑडिटर के लिए 12 साल के एक्सपीरियंस पर 30 लाख रुपये तक का पैकेज लोगों को मिल रहा है.
इस फील्ड में फ्रेशर्स को भी 6 से 10 लाख रुपये की सैलरी ऑफर होती है. ये एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ बढ़ने लगती है. जैसे 3 से 5 साल के एक्पीरियंस वालों को 15 लाख तक, तो 5 से 8 साल के अनुभव वालों को 40 लाख तक का पैकेज ऑफर होता है.
आगे और ग्रोथ की है उम्मीद
साइबर सिक्योरिटी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह लगातार बढ़ते साइबर अटैक हैं. साल 2023 की पहली तिमाही में भारतीय संगठनों ने हर हफ्ते 2000 से अधिक साइबर अटैक का सामना किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है.
ऐसे में साइबर सिक्योरिटी मार्केट के और ग्रोथ करने की उम्मीद है. 2027 तक ये मार्केट साल दर साल 8.05 प्रतिशत की दर से बढ़कर 3.5 अरब डॉलर का हो सकता है.