Crime News : लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
June 21, 2023रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम थाना ने एयर एशिया का कस्टमर बनकर 2.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में देवघर जिले के पालोजोरी थाना निवासी मुजफ्फर अंसारी और सिराजुद्दीन अंसारी शामिल है. इनके पास से छह मोबाइल और छह सिम कार्ड बरामद किये गए है.
सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने बुधवार (Wednesday) को बताया कि दोनों साइबर अपराधियों ने पहले एयर एशिया के कस्टमर केयर नंबर में अपना फर्जी नंबर डाला. इसके बाद कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर रांची (Ranchi) के सेल सिटी के रहने वाले प्रभास कुमार से रस्ट डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया. जैसे ही प्रभास कुमार ने इस ऐप को डाउनलोड किया, इन साइबर अपराधियों ने करीब दो लाख 49 हजार 898 रुपये विभिन्न खाताओं में अवैध रूप से ट्रांसफर करवा लिया था.
इस संबंध में प्रभास कुमार ने साइबर क्राइम थाने में दो मई को मामला दर्ज कराया था.उन्होंने बताया कि साइबर ठगी करने के लिए ये विभिन्न बैंक, ई कॉमर्स और फ्लाइट सर्विस के कस्टमर केयर नंबर के रूप में गूगल इंजन से गूगल पर अपना फर्जी नंबर डाल देते हैं. जब लोग आम सहायता के लिए गूगल पर नंबर को सर्च करते हैं तो ये साइबर अपराधी लोगों से रस्ट डेस्क, एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करा कर साइबर ठगी कर लेते हैं.