बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान का कलेक्टोरेट परिसर में हुआ आयोजन
June 20, 2023जांजगीर-चांपा 20 जून I कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन आज कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में किया गया। कलेक्टर ने जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। जिससे बेटियों के प्रति समाज के विचारधारा में परिवर्तन आयेगा, बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, वे समाज के प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देते हुये सम्मानपूर्वक जीवन यापन करेगी ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान कर शुभारंभ 15 जून को शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम ससहा पामगढ़ में किया गया।
इसी तारतम्य में आज कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वनमंडलाधिकारी दिनेश कुमार पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया सहित विभिन्न विभाग प्रमुखों के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत जागरूकता लाने हेतु हस्ताक्षर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गयी।