गांव में बनाया जा रहा था फर्जी श्रम कार्ड तीन महिलाएं जांच के दायरे में……महिलाओं ने अपने आप को बताया केंद्र सरकार का कर्मचारी
June 20, 2023बड़ी खबर राजिम से बता दें जहां के कौंदकेरा गांव में फर्जी श्रम कार्ड बनाने का मामला सामने आया है, तीन महिलाएं अपने आप को केंद्र सरकार का कर्मचारी बताकर ग्रामीणों का फर्जी श्रम कार्ड बनाने के काम में लगे हुए थे, महिलाओं द्वारा कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों से 500 से लेकर 1000 रुपए तक लिया जा रहा था, ग्रामीणों का आरोप है, कि ये महिलाएं लोगो को आवास दिलाने की बात कहकर उनसे फॉर्म भरवा रहे थे।
ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार व श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे, वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद अब अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है, कयास ये भी लगाए जा रहे है, कि इलाके में ये तीन महिलाएं ही अकेली नहीं है, ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाला एक रैकेट क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है।