विश्व भारत को वैश्विक स्तर पर समस्याओं के आशाजनक समाधानकर्ता के रूप में देख रहा : श्रृंगला
June 20, 2023नई दिल्ली 20 जून । भारत की जी-20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि विश्व भारत को वैश्विक स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के आशाजनक समाधानकर्ता के रूप में देख रहा है। उन्होंने आज पुणे में जी-20 शिक्षा कार्यसमूह की चौथी बैठक का उद्घाटन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आधारभूत साक्षरता और अंक ज्ञान भारत सहित समूचे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है और यह बैठक भविष्य में इन विषयों पर नीति तैयार करने में मदद करेगी।
श्रृंगला ने चेन्नई, अमृतसर और भुवनेश्वर में हुई शिक्षा कार्य समिति की बैठक के बारे में भी जानकारी दी। उच्चतर शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति और भागीदार देशों के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। जी-20 सदस्य देशों, ओ ई सी डी, यूनेस्को तथा यूनीसेफ जैसे संगठनों के करीब 85 प्रतिनिधि बैठक में आधारभूत शिक्षा और अंक ज्ञान सुनिश्चित करने के बारे में विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा 15 देशों के मंत्रियों ने भी इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।