एटेपाल मुठभेड़ की दंडाधिकारी जाँच
October 3, 2022दंतेवाड़ा,03 अक्टूबर । जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड अंतर्गत थाना कटेकल्याण क्षेत्र में 12 अगस्त को ग्राम एटेपाल, तेलम, टेटम के जंगल पहाड़ी में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी 1 से कुल 20 का बल नक्सल उन्मूलन के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुए। प्लान के अनुसार ग्राम एटेपाल व टेटम के बीच जंगल पहाड़ी को सर्च कर टेटम की ओर बढ़ रहे थे कि पहाड़ी जंगल में करीब 15.30 बजे पूर्व से घात लगाकर वर्दी एवं सादी वेश-भूषा में बैठे प्रतिबंधित माओवादियों द्वारा एक राय होकर पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की पुलिस पार्टी पर अपने पास रखे विभिन्न स्वचलित एवं अन्य हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा माओवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया, किन्तु माओवादियों ने पुलिस की आवाज को अनसुना करते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग जारी रखी। पुलिस पार्टी ने आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। पुलिस पार्टी के फायरिंग को भारी पड़ता देख व अपने आप को घिरता देख माओवादी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर वहां से भाग गये।
फायरिंग करीब 40 से 45 मिनट तक चली। फायरिंग रुकने के पश्चात् घटना स्थल का सर्चिंग करने पर एक पुरूष माओवादी मृत अवस्था मिला। शव की पहचान कोसा माड़वी पिता भीमा माड़वी पद कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य के रूप में किया गया। घटना स्थल पर मृत माओवादी के शव के पास से 1 नग 12 बोर कट्टा व 4 नग जिंदा कारतूस 12 बोर कट्टा तथा कुछ दूरी पर 1 नग टिफिन बम लगभग 5 किलोग्राम वायर लगा हुआ एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस मुठभेड़ की जाँच न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा की जा रही है। सर्व संबंधितों को सूचित किया गया है, कि 19 अक्टूबर तक इस न्यायालय में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य दे सकते है इस तिथि के बाद प्रस्तुत दावों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाये