ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की जांच के बाद हुआ मॉक पोल
June 19, 2023कोरिया 19 जून । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के बाद सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस में भारत निर्वाचन अनुसार निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार मॉक पोल किया गया।
इस दौरान पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डमी वैलेट पेपर के साथ ईसीआईएल हैदराबाद से आए इंजीनियरोे द्वारा मॉक पाल प्रारंभ किया गया। मशीनों की सत्यता के पुष्टि हेतु दलों के प्रतिनिधि के उपस्थिति में एफएलसी हो चुके मशीनों से रैण्डम मशीनों का चयन कर मॉक पोल किया गया। आयोग के निर्देशानुसार कुल एफएलसी पास मशीनों में से एक प्रतिशत मशीनों में 1200 वोट, दो प्रतिशत मशीनों पर एक हजार व दो प्रतिशत मशीनों पर 500 वोट डाले गये एवं राजनैतिक दलों से सत्यता की पुष्टि कराया गया।
मॉक पोल के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों सेे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रवीर भट्टाचार्य, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष रामदास, आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विशाल सिंह के द्वारा स्वयं वोट डालकर कार्यवाही में हिस्सा लिया गया। समस्त कार्यवाही आयोग के मापदंडों अनुरुप हो इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा नियुक्त एफएलसी सुपरवाईजर एवं संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार तथा डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार साहू मॉक पोल के दौरान उपस्थित रहे।