विश्व ब्राह्मण फेडरेशन के चिकित्सा शिविर का 100 से अधिक लोगों ने लाभ लिया
June 18, 2023रायपुर 18 जून । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छग और एसके केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रातः कालीन निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर अंतरराज्यीय बस स्टैंड में आयोजित हुआ। शिविर में करीब 100 से लोगों का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श जांच और दवा भी दी गई। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि का निःशुल्क जांच भी किया गया।
एस के केयर हास्पिटल के विशेषज्ञ डॉ पलक शर्मा, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ संदीप रेड्डी, डॉ शकील अंसारी, डॉ महेंद्र साहू, डॉ अनिमेश बाला, तुमेंद्र साहू, मधु चंद्रवंशी, सरिता साहू, तोषण गिलहरे, रेणु साहू, हीना, खुशबू, केनिता, शीतल साहू, वैभव बाजपेई, संतोष सिन्हा, विनोद दीवान आदि ने अपने सेवाए दी। चिकित्सा शिविर में अतिथि के रूप में सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष, भवन व सन्निर्माण कर्मकार मंडल विशेष रूप से उपस्थित हुए।
वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा एवं एवम प्रांतीय महासचिव सुनील कुमार ओझा ने बताया कि भविष्य में एस के केयर हॉस्पिटल एवं वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के द्वारा इसी तरह आस पास ग्रामों में निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे।