
दो लाख 32 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ पांच लोग गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
June 15, 2023बसरेहर पुलिस ने कल्लाबाग तिराहे से कार में जा रहे पांच लोगों से दो लाख 32 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। यह सभी लोग वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए और इन नोटों को आगरा से लखनऊ लेकर जा रहे थे। क्रेटा कार भी बरामद की गई है।
ये लोग हुए गिरफ्तार
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी माहिन आलम, मकान नंबर 38 गली इमामबाड़ा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद, जीशान अली मकान नंबर 92 चौकी गेट छतरी वाला कुआं रसूलपुर फिरोजाबाद, मोहम्मद तलहा गली नंबर तीन मकान नंबर 86 रसूलपुर फिरोजाबाद, राजकिन निवासी मिंटो रोड शकूर मंडी थाना कमला मार्केट नई दिल्ली व जुबैर निवासी कालीनदी रोड फैसलाबाद थाना कोतवाली बुलंदशहर शामिल हैं।
क्रेटा कार भी हुई बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
इनके पास से 100, 200, 500 व 2000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। क्रेटा कार भी पकड़ी गई है। यह लोग विभिन्न शहरों में लोगों को लालच देकर कम पैसे में रुपये देकर धनलाभ अर्जित करते थे। इनसे पूछताछ की जा रही है।