मोबाइल चार्जर में छुपाई थी हेरोइन, होटल से गिरफ्तार हुआ गिरोह का सरगना….
June 15, 2023रायपुर,15 जून । नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएसपी स्ट्रीकिंग फोर्स और आमानाका थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के अन्तर्राज्यीय सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक होटल में रुका हुआ था। उसके कब्जे से लगभग 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 1,15,000 रुपए है। आरोप[आरोपी के खिलाफ एनडीपीएड एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल 14 जून को सूचना प्राप्त हुई कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे दो व्यक्ति मादक पदार्थ हीरोईन बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर सीएसपी स्ट्रीकिंग फोर्स के कर्मचारी और थाना आमानाका के अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर होटल मल्टीस्टार का घेराबंदी कर रूम नबंर 101 मे दबिश दी।
यहां दोनों संदेही मिले, जिन्होंने अपना नाम निशान सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 26 साल पता मानिकपुरा तहसील तरनतारन थाना सराय अमानतखां तरनतारन पंजाब और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी पिता सरदार पुरन सिंह उम्र 40 वर्ष पता मखणविंडी तहसील अमृतसर थाना जंडआडागुरू जिला अमृतसर हालपता एम आई जी 74/75 वीर सावरकर नगर हीरपुर धरम सिंह का मकान किराये का थाना कबीर नगर जिला रायपुर बताया।
तलाशी लेने पर पेंट के जेब मे रखा मोबाईल चार्जर मिला। जिसे खोलने पर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली मे हीरोईन चिटटा मिला। इसके अलावा इलेक्ट्रानिंक तराजु , एक सैमंसंग का मोबाईल और बिक्री की नगद रकम 5000 रुपए मिला।
दूसरे संदेही धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी के जामा तलाशी पर पेंट मे जेब मे प्लास्टिक के झिल्ली मे भरकर रखा मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा मिला। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 251/2023 धारा 21(B) NDPS ACT कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही मे सउनि सुरेंद्र मिश्रा, प्रधान आर 2591 सजंय सिंह , आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय, आर क्रमाक 1261 शेख आदिल का कार्य सराहनीय रहा है।
गिरफ्तार आरोपी :
निशान सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 26 साल निवासी मानिकपुरा तहसील तरनतारन थाना सराय अमानतखां जिला तरनतारन पंजाब।
धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी पिता सरदार पुरन सिंह उम्र 40 वर्ष पता मखणविंडी तहसील अमृतसर थाना जंडआडागुरू जिला अमृतसर।
हाल पता एम आई जी 74/75 वीर सावरकर नगर हीरापुर धरम सिंह का मकान किराया का थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
जप्तीमाल का विवरण
हीरोईन (चिटटा ) कुल वजनी 23 ग्राम किमती करीबन 1,15,000 रूपये
एक नग मोबाईल चार्जर
दो नग मोबाईल फोन
नगदी रकम 5000 रूपये
एक नग इलेक्ट्रानिक तराजु छोटा वाला पुरानी बैटरी वाला
कायमीकर्ता
सउनि सुरेन्द्र मिश्रा थाना आमानाका रायपुर छग।