Breaking News : जयपुर,दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए
June 13, 2023नई दिल्ली, 13 जून । राजस्थान के जयपुर, दिल्ली,पंजाब चंडीगढ़ ,जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।रिक्टर स्केल पर भूकपं की तीव्रता 5.7 मापी गई है।करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप दोपहर 1.33 बजे आया। इसका केंद्र जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह भलेसा के सुदूर गांव के पास था। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, भूकंप 5.4 की तीव्रता से 13-06-2023 को आया। 13:33:42 आईएसटी, अक्षांश 33.15 और लंबाई 75.82, गहराई 6 किमी थी।
श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी का कहना है,- भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए। दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। यह डरावना था। यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था। दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।