Mahasamund News : रेत, गिट्टी व कोयले की अवैध परिवहन करते 23 गाड़ियां जब्त…..
June 12, 2023महामसुंद 12 जून । जिले में खनिज विभाग ने कोयला, गिट्टी व रेत का अवैध परिवहन करने वाले 23 वाहनों पर कार्रवाई कर जुर्माने किए जा रहे हैं। बिरकोनी, घोडारी, तुमगांव, पिथौरा क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम 2015 के तहत सभी वाहनों पर जुर्माना किया जा रहा है। यह सभी वाहने महासमुंद जिले के बाहर के बताए जा रहे हैं। वाहनों के मालिकों के बारे में खनिज विभाग अभी जानकारी जुटाने में लगी है।
विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ये सभी वाहन अवैध रुप से बिना लिगल कागजात के खनिजों का परिवहन कर रहे थे। बिरकोनी, घोड़ारी, पिथौरा तुमगांव क्षेत्र से खनिज लेकर गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान 23 वाहनों पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।