नारायणपुर : ओरछा ब्लाॅक मुख्यालय का पांच किलोमीटर एरिया बना फ्री वाई-फाई जोन
October 2, 2022नारायणपुर, 02 अक्टूबर । जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर विकासखंड ओरछा में जिला प्रशासन पहल पर ओरछा ब्लाॅक मुख्यालय के पांच किलोमीटर एरिया को फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है। फ्री वाई-फाई जोन बनने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने में अब दिक्कत नहीं होती है। वहीं 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता रहने से अब युवा ग्रामीण खुश हैं। नक्सल प्रभावित ओरछा विकासखण्ड के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी अपने प्रवास के दौरान युवाओं, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों तथा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए ओरछा ब्लाॅक मुख्यालय को फ्री वाई-फाई जोन बनाने के निर्देश दिए थे। 24 घंटे इंटरनेट की मुफ्त सुविधा सुलभ होने से अब छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा का भी सतत लाभ प्राप्त हो रहा है। शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ केन्द्र, बैंक, पुलिस थाना, बेस कैंप, आश्रम-छात्रावासों, स्कूलों व अन्य संस्थाओं में भी अब हमेशा 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता बनी रहती है।