Breaking News : खदान धंसने से 3 की मौत, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका….
June 11, 2023धनबाद: झारखंड में शुक्रवार को एक अवैध खदान के धंसने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि खदान के धंसने से वहां काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं अभी भी खदान के मलबे में कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. न्यूज एजेंसी से बातचीत में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया है कि खदान का जो हिस्सा धंसा है, वो बीसीसीएल (भारत कुकिंग कोल लिमिटेड) के अधीन है.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए एक शख्स की बॉडी रिकवर कर ली गई है. उन्होंने बताया कि हम घायलों को लेकर बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी के साथ एसएसपी धनबाद का कहना है कि इस मामले के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
धनबाद से 21 किलोमीटर दूर है ये खदान
बताया जा रहा है कि खदान धंसने की ये घटना शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे की है. घटनास्थल धनबाद शहर से करीब 21 किलोमीटर दूर बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि जब यहां खदान बनी थी तब से ही कई स्थानीय लोग अवैध तरीके से खनन करने लगे थे. वहीं एक अन्य चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी को बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को मलबे में से निकाला गया. उन लोगों को जब अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे के वक्त वहां मौजूदा थे कई मजदूर
ये घटना बीसीसीएल के भौरा कोलियरी इलाके की है. अभी भी राहत कार्य जारी है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की आधिकारिक संख्या के बारे में तब ही बताया जा सकेगा जब बचाव कर्मी अपना काम पूरा कर लेंगे. बताया जा रहा है कि जब सुबह-सुबह ये हादसा हुआ तब वहां पर कई सारे मजदूर मौजूद थे.