कुसमुण्डा : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में जिला स्तरीय प्रशन मंच एवम बौद्धिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न

कुसमुण्डा : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में जिला स्तरीय प्रशन मंच एवम बौद्धिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न

October 2, 2022 Off By NN Express

मनीष महंत कोरबा (कुसमुण्डा,02 अक्टूबर | सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में जिला स्तरीय प्रशन मंच एवम बौद्धिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ सम्पन्नइस अवसर पर चंद्र किशोर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवम लव कुमार साहू के अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन एवम पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया।संस्थान प्रतिनिधि के रूप में प्रमोद तिवारी प्राचार्य छुरी विद्यालय,एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में बी एस शाही (व्यस्थापक), एस बी कश्यप (कोषाध्यक्ष), अर्जुन पटेल (जिला प्रतिनिधि), विकास झा, जितेन्द्र सिंह , अश्वनी साहू ,एवम संस्था के प्राचार्य चिंता मणि कौशिक जी उपस्थित थे।

इस प्रश्न मंच एवम बौद्धिक प्रतियोगिता में सीतामणी कोरबा,विद्युत मंडल कोरबा,कटघोरा छुरी, ढेलवाडीह, एच टी पी पी दर्री,प्रगति नगर, गेवरा परियोजना,जमनीपाली, कुसमुंडा विद्यालय से कुल 250 भैया बहिन,एवम संरक्षक आचार्य उपस्थित हुए।संस्थान प्रतिनिधि प्रमोद तिवारी ने अपने विचार रखते हुवे कहा कि यह समारोह भारतीय संस्कृति का जीवन दर्शन है, भारतीय संस्कृति का परिचायक हैं । बालक का मानसिक रूप से , आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकास करना है। यहा गीत ,चित्रकला,रंगोली, एकल अभिनय, स्वरचित कविता, कत्थक नृत्य,गीतापाठ,कथा कथन,भजन,प्रश्न मंच,सहित 16 विधाएं का प्रदर्शन देखने सुनने को मिला।इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन दीपचंद जंघेला जी कर रहे थे।बौद्धिक प्रमुख शांति लाल राठौर जी के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफल रहा।सभी आचार्य परिवार का भरपूर सहयोग रहा ।