
CG News : मेल-गीतांजली समेत ये गाड़ियां 11 को रहेंगीं लेट…
June 10, 2023रायपुर ,10 जून । दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में 11 जून को फुट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य किया जायेगा। इसके चलते हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा –मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी रवाना होगी।
हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी और हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 3 घंटे देरी रवाना होगी।
इसके अलावा 10 जून को पुणे से रवाना होने वाली पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 1 घंटे नियंत्रित की जाएगी । वहीं 10 जून को साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।