मुख्य मार्गो से लगे हुए विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित ढंग से सड़क पार कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों की : कलेक्टर संजीव झा
August 1, 2022कोरबा, 01 अगस्त । कलेक्टर संजीव झा द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार मुख्य मार्गो से लगे हुए विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित ढंग से सड़क पार कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गयी है। बच्चों की यातायात सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे विद्यालयों में एक-एक महिला-पुरूष शिक्षकों को प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश जारी किये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा जारी निर्देशानुसार छुट्टी के समय बच्चों को शिक्षक-शिक्षिका स्वयं अपनी देखरेख में सुरक्षित ढंग से सड़क पार करायेंगे। जिससे होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे सुरक्षित सड़क पार कराने के लिए मुख्य मार्गो से लगे हुए जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संस्था प्रमुख के उपर कडी कार्यवाही की जावेगी।