अपनी देह पर हक, हाईकोर्ट से जीती रेहाना से सुनील कुमार की ख़ास बातचीत…
June 8, 2023रायपुर 08 जून । रेहाना फातिमा का मामला हिन्दुस्तान में अपने किस्म का अकेला है। वह अपने उघड़े बदन पर अपने बच्चों से पेंटिंग करवाकर इस हक का दावा करती है कि जब मर्दों को आधा बदन उघड़ा रखने की छूट है, तो औरत के लिए वह जुर्म कैसे हो सकता है?
गिरफ्तारी और मुकदमे से गुजरते हुए रेहाना हाईकोर्ट से जीतकर आई है, और पाक्सो जैसे कड़े कानून को भी अदालत ने उसके खिलाफ खारिज किया। एक बुलंद फैसले में अदालत ने अपने बदन पर महिला के हक की शानदार परिभाषा लिखी है।
इसी पर रेहाना से एक बड़ा लंबा इंटरव्यू किया गया जिसमें उसकी जिंदगी के लंबे संघर्ष की कहानी है, सबरीमाला में घुसने की कोशिश से लेकर कैनवास बने बदन तक। देखें यह बहुत दिलचस्प बातचीत।