IND vs AUS: सिराज ने दिया उस्मान ख्वाजा को ऐसा जख्म, जिसे कभी नहीं भुला पाएगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
June 8, 2023भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाम पहली पारी में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ख्वाजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ICC टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शून्य पर आउट होने वाले ख्वाजा दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं।
WTC Final में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए। ख्वाजा 10 गेंद खेलने के बाद मोहम्मद सिराज का शिकार बने। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सिराज और शमी ने ख्वाजा के ऊपर दबाव बनाए रखा था, जिसके चलते उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
लेंथ गेंद से बीट हुए ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा को सिराज ने आउट करने से पहले सीधी गेंद रखते हुए परेशान किया था। पिच से मिल रही उछाल का सिराज ने बेहतरीन फायदा उठाया। सिराज ने ऑउट साइड ऑफ पर लेंथ डिलीवरी की। ख्वाजा गेंद को प्लेड करने गए और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद भरत के ग्लव्स में समा गई।
ख्वाजा से पहले फिंच हुए थे आउट
उस्मान ख्वाजा ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने जो आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। ख्वाजा के पहले एरोन फिंच ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज थे जो 2015 वनडे विश्व कप में शून्य पर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फिंच दूसरे ओवर में आउ हो गए थे।
दूसरी बार फाइनल खेल रहा भारत
गौरतलब हो कि भारत दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रहा है। पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती थी। ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतना चाहेगी। वहीं, भारत 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है।