अलग-अलग जगहों से चुराई 50 गाड़ियां : 6 चोर, 5 खरीददार सहित 12 गिरफ्तार…
June 5, 2023रायपुर 05 जून । रायपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले 06 आरोपी, विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक, 5 क्रेता सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से से 50 दोपहिया वाहन चोरी किए थे। थाना टिकरापारा के प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 36 तथा थाना डीडी नगर के प्रकरण में 14, कुल 50 दोपहिया वाहन जब्त हुए हैं। चोरी की गाड़ी क्रय करने के प्रकरण में आरोपी तरुण सेन गोद, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी, दिनेश कुमार निषाद तथा गोपाल बाघ को धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी दीपक बारले पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गरियाबंद से, आरोपी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में थाना देवभोग, तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना गोबरानयापारा से तथा आरोपी भोजराज ताण्डी थाना सिविल लाईन से वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है। आरोपियों ने चोरी की कुछ गाड़ियां ओडिशा में बेचीं थी, जिन्हे ओडिशा के चंदाहाण्डी और सीनापाली से बरामद कर लिया गया है। आरोपियो के विरूद्ध चोरी के कुछ वाहनों में थाना टिकरापारा, डी.डी.नगर, कोतवाली, अभनपुर, मौदहापारा एवं खम्हारडीह में है धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जून को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर बाजार पास दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक बारले एवं तुका राम साहू निवासी टिकरापारा बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी तिलक वैष्णव एवं राकेश बाघ के साथ मिलकर रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से कुल 36 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी तिलक वैष्णव एवं राकेश बाघ की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी के कुछ वाहनों को उड़ीसा, धमतरी एवं रायपुर में तरूण सेन, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी एवं दिनेश कुमार निषाद के पास बिक्री करना तथा कुछ वाहनों को अलग-अलग स्थानों में छिपा कर रखना बताया गया।
जिस पर चोरी के वाहन क्रय करने पर आरोपी तरूण सेन, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी एवं दिनेश कुमार निषाद को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 36 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 21,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
आरोपी दीपक बारले पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गरियाबंद से, आरोपी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में थाना देवभोग तथा तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना गोबरानयापारा से जेल निरूद्ध रह चुके है।
इसी प्रकार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत में दोपहिया वाहन की बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते आरोपी भोजराज ताण्डी एवं गोरेख मुगरी को गिरफ्तार कर दोपहिया वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक साथी जो विधि के साथ संघर्षत बालक है, के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से कुल 14 नग दोपहिया वाहन चोरी करना तथा चोरी की कुछ वाहनों को मौदहापारा रायपुर निवासी गोपाल बाघ के पास बिक्री करना तथा कुछ वाहनों को अलग- अलग स्थानों पर छिपा कर रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक तथा चोरी के वाहनों का क्रेता गोपाल बाघ को भी पकड़ा गया।
सभी आरोपी/अपचपारी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 14 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 9,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
आरोपी भोजराज ताण्डी पूर्व में भी थाना सिविल लाईन से वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध चोरी के कुछ वाहनों में थाना टिकरापारा, कोतवाली, अभनपुर, डी.डी.नगर, मौदहापारा एवं खम्हारडीह में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी- (थाना टिकरापारा के प्रकरण में)
दीपक बारले पिता संतराम बारले उम्र 23 साल निवासी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
तिलक वैष्णव पिता सहदेव दास वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मंदरौद थाना कुरूद हाल बोरियाखुर्द टिकरापारा रायपुर।
तुका राम साहू पिता कमल साहू उम्र 33 साल निवासी कुकड़ी थाना कुरूद हाल मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर।
राकेश बाघ पिता बासु बाघ उम्र 22 साल निवासी सिनापाली थाना सिनापाली जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
तरुण सेन गोद पिता अवलसिंग गोद उम्र 24 साल निवासी पूजारिगुड़ा थाना चांदाहन्दी जिला नवरंगपुर उड़ीसा।
तोषण उर्फ लस्सु कोसले पिता ईश्वर प्रसाद कोसले उम्र 19 साल निवासी काठाडीह थाना मुजगहन रायपुर।
चरण दास सतनामी पिता करण दास सतनामी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मदराउड धमतरी।
दिनेश कुमार निषाद पिता जगतराम निषाद उम्र 23 साल पता मंडराउड जिला धमतरी थाना कुरुद
गिरफ्तार आरोपी- (थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में)
भोजराज ताण्डी पिता कपिल ताण्डी उम्र 27 साल निवासी ग्राम आलण्डा थाना सिंदेकला बलांगीर उड़ीसा।
गोरेखा मुगरी पिता वासुदेव मुगरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम डूडूकापारा थाना मुरीबहाल जिला बलांगीर उड़ीसा हाल पता मौलीपारा तेलीबांधा रायपुर।
गोपाल बाघ पिता रोहित बाघ उम्र 23 साल निवासी पता मौदहपारा तालाबपार थाना मौदहापारा रायपुर।
विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।
कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि ईरफान खान, मोह. जमील, किशोर सेठ, संतोष सिंह, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, आर. सुरेश देशमुख, उपेन्द्र यादव, घनश्याम साहू, रोहित पटेल, संतोष सिन्हा, महिपाल सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह, आलम बेग, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना टिकरापारा से सउनि नीलमणी साहू, आर. असवन साहू एवं थाना डी.डी.नगर से प्र.आर. चंद्र कुमार ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।