Apple WWDC 2023: नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 की सुगबुगाहट तेज, क्या आपके iPhone में मिलेगा अपडेट?
June 5, 2023एपल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) कल से शुरू हो जाएगी. आईफोन के यूजर्स बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के अपकमिंग इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 का ऐलान हो सकता है. अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, बड़ा सवाल यही है कि कौन से आईफोन में iOS 17 का सपोर्ट मिलेगा. हर आईफोन यूजर जानना चाहता है कि उसके आईफोन में ये अपडेट मिलेगा या नहीं.
आमतौर पर, एपल आईफोन के लिए पांच साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देता है. हालांकि, इस साल कुछ भी हो सकता है, क्योंकि एपल की तरफ से अपकमिंग आईओएस 17 के लिए कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है. मैकरूमर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार iOS 17 की अपडेट के लिए कुछ आईफोन की छुट्टी हो सकती है.
2017 में लॉन्च हुए iPhone पर खतरा
जो आईफोन 2017 में लॉन्च हुए हैं, शायद उनमें आईओएस 17 का सपोर्ट नहीं मिलेगा. अगर आपको भी अपकमिंग ओएस की सपोर्ट को लेकर सवाल हैं तो हम आपके लिए संभावित सपोर्टेड आईफोन की लिस्ट लाए हैं. आइए देखते हैं कि आपका आईफोन iOS 17 के लिए एलिजिबल लिस्ट में शामिल है या नहीं.
iOS 17 के लिए आईफोन की लिस्ट (संभावित)
लीक्स के मुताबिक, इन आईफोन में नए ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है
- iPhone 14 सीरीज: iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max
- iPhone 13 सीरीज: iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max
- iPhone 12 सीरीज: iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max
- iPhone 11 सीरीज: iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max
- iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR
- iPhone SE 2022
- iPhone SE 2020
इन आईफोन में नहीं मिलेगा iOS 17 (संभावित)
- iPhone X
- iPhone 8
- iPhone 8 Plus
अगर एपल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 17 को पेश किया जाता है तो कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इनसे आइफोन चलाने का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर में बदलाव होने की उम्मीद है.