रेल हादसे वाली जगह फिर पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, बोले – हादसे के जिम्मेदारों की पहचान हो गई … जानें कब तक सामान्य होंगे हालात..…
June 4, 2023ओडिशा में हुए बड़े रेल हादसे ने पूरे देशभर को हिला कर रख दिया है। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव आज रविवार को एक बार फिर घटनास्थल पहुंच गए हैं और उन्होंने हालातों का जायजा लिया। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हादसे की वजह का पता चल गया है और जिम्मेदारों की पहचान कर ली है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है।
देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी शवों को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया है। उन्होंने सभी बचावकर्मियों की भी सराहना की। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है और बुधवार तक ट्रैक तैयार हो जाएगा और गाड़ियों का संचालन शुरु हो जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार रात 9 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन, बहनागा बाजार स्टेशन पर स्टेशनरी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन पूरी गति से चल रही थी क्योंकि उसे स्टेशन पर रुकना नहीं था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और इसके 3 डिब्बे दूसरी लाइन (डीएन लाइन) का उल्लंघन कर रहे थे। साथ ही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी और टकरा गई, इसके पिछले 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।