गांधी जयंती पर राहत: पेट्रोल और डीजल की आ गई नई रेट लिस्ट, यहां चेक करें
October 2, 2022सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पहले की कीमत पर ही हो रही है।
क्या है रेट लिस्ट: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि देश में पिछले चार महीने से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
कच्चे तेल का हाल: वैश्विक बाजार में दो सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है। अभी कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रही है। कच्चे तेल की कीमतें कम होने की वजह से आगे पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की संभावना की जा सकती है।