नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 : राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित
June 3, 2023जांजगीर-चाम्पा 03 जून I नगरपालिका परिषद् चांपा के वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद पद के उप निर्वाचन 2023 आज नगरपालिका परिषद् चांपा कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री चंद्रशिला जायसवाल, तहसीलदार चांपा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रहलाद पाण्डेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद चांपा द्वारा निकाय क्षेत्र में सर्व राजनैतिक दलो के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विस्तृत रूप से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश की भी जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा 29 मई 2023 से उप निर्वाचन अवसान तिथि 30 जून 2023 तक धारा 144 लागू होने से सार्वजनिक सभा, जुलुस प्रतिबंधित होगा लायसेंस सुदा हथियार शस्त्र लेकर चलने एवं लाने ले जाने (शस्त्र प्रदर्शन) हेतु निषेधाज्ञा का पालन किया जाना अनिवार्य होगा तथा कोलाहल नियम 1985 की धारा 10 के अंतर्गत संपूर्ण निर्वाचन अवधि के दौरान प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनी विस्तारक यंत्र को धीमी आवाज में प्रयोग करने की अनुमति होगी एवं शांति पूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने अपील की गई।
उप निर्वाचन 2023 समय अनुसूची (कार्यक्रम) –
नाम निर्देशन भरने की तिथि 02 जून 2023 से दिनांक 09 जून 2023 तक, मतदान तिथि – 27 जून 2023 मंगलवार प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 जून 2023 शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। बैठक में गणेश श्रीवास, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चांपा, तथा सुनील साधवानी, अध्यक्ष, नगर कांग्रेस एवं अन्य तथा मनीष सिंह परिहार चांपा थाना प्रभारी निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।