CG CRIME NEWS : लाखों रूपए की ठगी, जुर्म दर्ज….
May 31, 2023रायपुर 31 मई । ठगी के दो मामलों में ठगों ने 6.88 लाख रूपए पर हाथ साफ किया। इसमें एक बैंक कर्मी भी ठगों कि शिकार हुआ। पुलिस के मुताबिक पहली ठगी एसबीआई मुख्य शाखा जयस्तंभ चौक की है।
जुगनीकलार कोंडागांव निवासी अंकुर समद्दार के पैन कार्ड और अन्य कागजात का इस्तेमाल कर किसी अनजान व्यक्ति ने कार लोन के नाम पर बैंक से 6.36 लाख रूपए निकाले । यह रकम बीते पांच वर्ष में नवंबर-17 से मई-23 के बीच निकाले गए। अंकुर की रिपोर्ट पर मौदहापारा पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज किया है।
दूसरी घटना समता कालोनी निवासी नरेश अग्रवाल के साथ हुई। नरेश को मुंबई से किसी सामान का कोरियर आना था। नहीं आने पर नरेश ने गूगल सर्च कर कंपनी के कर्मी के फोन 98271-56516 पर कॉल किया।
कर्मी ने कहा कि नरेश का पता बदल गया है और एक लिंक भेजकर ट्रायल बतौर पहले 5 रुपए मंगवाया और नरेश के एकाउंट से तीन अलग,अलग दिनों में 52 हजार रूपए निकाल लिए । नरेश ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अग्यात व्यक्ति को साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे आजाद चौक पुलिस ने धारा420 के तहत मामला दर्ज किया है।