पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडारण करें : कलेक्टर
May 30, 2023कांकेर । कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा में निराकरण पत्रों की समीक्षा की तथा शासन स्तर से प्राप्त पत्रों, जनचौपाल और ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकृत करने अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में बारिश के पूर्व खाद्यान्न का भंडारण करने, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रां में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता तथा नगरीय क्षेत्रों में बारिश के पहले नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा तहसीलों में स्थापित वर्षा मापी यंत्र को चालू हालत रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जिले के सभी शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी निर्वाचन आयोग के पोर्टल में एन्ट्री करने तथा उसका प्रमाण-निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों एवं उनके निराकरण की विस्तृत समीक्षा की गई तथा प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, डीएफओ पूर्व एवं पश्चिम भानुप्रतापपुर जाधव श्रीकृष्ण और शशिगानंदन सहित सभी जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।