Ajmer 92: ‘250 लड़कियां हुईं शिकार’- कश्मीर-केरल के बाद अब अजमेर की कहानी, बड़े परदे पर आ रही नई फिल्म
May 29, 2023Ajmer 92 Film: साल 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स हो या फिर सुदिप्तो सेन की द केरल स्टोरी, दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ सफलता मिली. कश्मीर फाइल्स ने जहां 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी तो वहीं केरल स्टोरी भी जल्द ही इस आंकड़े को पार करने वाली है.
द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई थी. वहीं द केरल स्टोरी को लेकर मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म केरल की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जब केरल की 30 हजार से ज्यादा लड़कियों के साथ ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण का खेल खेला गया. कश्मीर और केरल के बाद अब अजमेर की कहानी पर फिल्म आने जा रही है.
अजमेर की कहानी पर फिल्म
हाल ही में अजमेर की एक सच्ची घटना पर फिल्म की घोषणा हुई है. फिल्म का टाइटल है ‘अजमेर 92’. ये फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है, जिसे पुष्पुंद्र सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और उमेश कुमार तिवारी प्रोड्यूसर हैं. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर सामने आया है.
250 लड़कियों की कहानी
अजमेर 92 का जो पोस्टर आया है वो कई अखबार कटिंग से डिजाइन है, जिसमें कई बड़े और सनसनीखेज हेडलाइन्स देखने को मिल रहे हैं. जैसे- ‘250 कॉलेज गर्ल्स हुईं शिकार, बटने लगी न्यूड फोटो’, ‘एक के बाद एक सुसाइड से उठा परदा’, ‘आत्महत्या नहीं हत्या है और इसके पीछे शहर के बड़े लोगों का हाथा है.’
क्या है अजमेर की घटना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1992 में अजमेर में एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने सभी के दिलों को दहला कर रख दिया था. बताया जाता है कि अजमेर में लगभग 300 लड़कियों के साथ न्यूड फोटो की आड़ में ब्लैकमेल करके उनका रेप किया गया था. बताया जाता है कि इस घटना को शहर के एक बड़े परिवार और उनके करीबियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. मेकर्स ने पोस्टर में 250 लड़कियों का जिक्र किया है. बता दें कि ये फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.