CG News : UPSC ने पूछे रोचक प्रश्न, प्रीलिम्स एग्जाम देने पहुंचे स्टूडेंट्स हुए कंफ्यूज
May 29, 2023रायपुर,29 मई । UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन रविवार को किया गया। इस परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया है। इसमें रायपुर के 13 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स के परीक्षा देने के लिए शहर के अलग-अलग जगहों में सेंटर्स बनाए गए थे। इस बार UPSC ने कई रोचक प्रश्न भी किए हैं।
UPSC ने सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में भारतीय जेल से जुड़े अधिकारों और गिलहरी के छिपने की जगहों, भोजन के बारे में प्रश्न किया। मशरूम से होने वाले फायदे और कटहल किस वृक्ष का फल है, जैसे रोचक प्रश्न पर कैंडिडेट्स को उलझा दिया। इन सब के अलावा पूछा कि बताएं कौन सा जीव है, जो डांस करके बताता है कि खाना कहां रखा हुआ है।
इसके लिए अलग-अलग विकल्प दिए गए थे। उधर, कालीबाड़ी चौक स्थित जेआर दानी स्कूल में दिव्यांगों के लिए विशेष सेंटर बनाया गया था। जहां 36 में से करीब 20 दिव्यांग परीक्षा देने पहुंचे थे।