मोबाइल खोजने डेढ़ हजार एकड़ की फसल सुखा दी गई: ओपी चौधरी
May 28, 2023रायगढ़ 28 मई । प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कांकेर जिले में अधिकारी का कीमती मोबाइल डैम में गिरने पर डैम खाली करने की घटना पर गहन आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा किसानों की खेतो की सिंचाई से ज्यादा जरूरी अधिकारी का कीमती मोबाइल खोजना है।
इस अनोखी घटना का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा अधिकारी का मोबाइल डैम में गिर गया, इसे खोजने के लिए डैम का लाखो लीटर पानी बहा दिया गया। इस पानी से आज पास करीब डेढ़ हजार एकड़ से लगी फसलों की सिंचाई आसानी से की जा सकती थी।
कांकेर जिले में स्थित डैम में पिकनिक मनाने आए अधिकारी का महंगा मोबाईल बांध में गिर गया। बहुत प्रयासों के बाद नही मिलने पर पंप लगाकर लाखों लीटर पानी व्यर्थ में बहा दिया गया। अंततःअफसर का मोबाइल मिल गया। ओपी चौधरी ने इस घटना का विडियो सोशल मंच से वायरल करते हुए तंज कसा कि ये कांग्रेसी कार्यकाल है, पूरा छत्तीसगढ़ बेहाल है। मुख्यमंत्री घोटाले में मस्त है अधिकारी मोबाईल ढूंढने में व्यस्त है और जनता इन दोनो से त्रस्त है।