व्ही.व्ही.आई.पी., व्हीआईपी सुरक्षा हेतु एचएचएमडी, डीएफएमडी, फिस्किंग करने के संबंध में रक्षित केन्द्र जांजगीर में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
May 27, 2023
0. पुलिस मुख्यालय, रायपुर से आई टीम द्वारा व्ही.व्ही.आई.पी/व्ही.आई.पी.सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया
0. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 07 महिला एवं 66 पुरूष सहित कुल 73 पुलिस कर्मचारी सम्मिलित हुये
जांजगीर-चांपा ,27 मई I आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोक सभा चुनाव 2024 के दौरान व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी प्रवास पर आम नागरिकों केे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व की जाने वाली सुरक्षा जांच में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसेे दृष्टिगत रखते हुए एचएचएमडी, डीएफएमडी एवं फिस्किंग कौशल में वृद्धि करने हेतु 27.05.23 एवं 28.05.23 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रक्षित केन्द्र जांजगीर में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में . 27.05.23 को 04 महिला प्रधान आरक्षक सहित कुल 26 प्रधान आरक्षक एवं 03 महिला आरक्षक सहित कुल 47 आरक्षक सम्मिलित हुए। एचएचएमडी, डीएफएमडी, फिस्किंग का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर से उप निरी. बलवंत सिंह, प्रधान आरक्षक सुमित अग्निहोत्री एवं प्रधान आरक्षक त्रिभुवन सिंह विशेष रूप में आमंत्रित थे।
इनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत रूप से व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण देने उपरांत प्रशिक्षणार्थियो से ड्यूटी के दौरान सुरक्षा जांच का डेमो भी कराया गया।