इमरान खान, उनकी पत्नी के विदेश जाने पर लगी रोक
May 26, 2023इस्लामाबाद 26 मई । पाकिस्तान की संघीय सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित 80 लोगों के नाम नो-फ्लाई सूची में जोड़ने का फैसला किया है। मीडिया ने यह जानकारी दी। समा टीवी ने बताया कि जिन्हें नो-फ्लाई सूची में शामिल किया गया है और विदेश यात्रा पर रोक लगाई गई है उनमें इमरान खान, बुशरा बीबी, पीटीआई नेता मुराद सईद, मलीका बुखारी, फवाद चौधरी और हम्माद अजहर शामिल हैं।
पीटीआई के कासिम सूरी, असद कैसर, डॉ. यास्मीन राशिद और मियां असलम भी नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल हैं। संबंधित संस्थानों की अनुशंसा पर पीटीआई के इन सभी नेताओं के नाम सूची में डाले गए। पुलिस विभाग, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने आंतरिक मंत्रालय से इन नामों को नो-फ्लाई सूची में डालने का अनुरोध किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर पुलिस ने पीटीआई के 700 से ज्यादा नेताओं के नाम एक महीने के लिए उनकी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के लिए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को भेजे थे। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने भी दंगों और आगजनी में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करने का फैसला किया है।
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल होने के कारण 746 पीटीआई नेता और कार्यकर्ता सरकार के रडार पर हैं।