कोतरारोड पेट्रोलिंग और यातायात जवान की मुस्तैदी पर ट्रेलर वाहन चोरी कर भाग रहा ड्राइवर गिरफ्तार
October 1, 2022आरोपी ड्रायवर से ट्रेलर वाहन में लोड़ 17 लाख का माल समेत 27 लाख की मशरूका जप्त
रायगढ़ ,01 अक्टूबर । दोपहर कोतरारोड पुलिस पेट्रोलिंग तथा यातायात पुलिस के जवान रोहित भोई द्वारा मुस्तैदी पूर्वक ट्रेलर वाहन में लोड 17 लाख रूपये कीमती ब्लेड वाहन समेत चोरी कर भाग रहे वाहन चोर का पीछा कर चिराईपानी के आगे पकड़ा गया है । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहन चोर से करीब 27 लाख रूपये की सम्पत्ति जप्त कर चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर कल दिनांक 29.09.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
ट्रेलर वाहन चोरी के संबंध में ड्राइवर राहुल कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नादी थाना अगिआंव बाजार जिला भोजपुर (बिहार) के बताया कि रायपुर के शंभु शर्मा के 14 चक्का वाहन क्रमांक CG 04 MM 7081 को चलाता है । दिनांक 28.09.2022 के सुबह वाहन में करीब 30.450 टन ब्लेड कीमती 1703489/ रूपये को लोडकर पूंजीपथरा से रायपुर जाने के लिए निकला था करीब 2.00 बजे ग्राम गोरखा में महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट के पास गाडी खडी करके खलासी रवि कुमार के साथ राजस्थानी ढाबा में खाना खाने गया था, खाना खाने के बाद आकर देखा जहां गाडी खडी किया था वहां पर गाडी नहीं था । आसपास पता किया पता नहीं चलाने पर अपने मालिक को बताकर कोतरारोड़ थाना पहुंचा और थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव को वाहन चोरी के संबंध में बताया । थाना प्रभारी अपने थाने की पेट्रोलिंग को इलाके में नाकेबंदी कर वाहन पतासाजी का निर्देश दिए । इसी दौरान पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार को एक ड्रायवर ट्रेलर वाहन चोरी कर भूपदेवपुर की ओर भाग जाने की सूचना मिला जिस पर चिराईपानी बेरियर पाइंट को सूचना देकर अपने स्टाफ के साथ भूपदेवपुर की ओर रवाना हुये । दोपहर 1:00 से 3:00 बजे चिरईपाली बैरियर पर नो एंट्री ड्यूटी कर रहे आरक्षक रोहित भोई तथा कोतरारोड पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा चिराईपानी के आगे ट्रेलर वाहन को पकड़ा गया । वाहन चला रहे आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम मोकोर्जी गोप पिता जगन्नाथ गोप उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 17 थाना झींकापानी पश्चिम सिंहभूम (झारखंड) हाल मुकाम किरोड़ीमलनगर इंदिरा आवास थाना कोतरारोड रायगढ़ बताया । आरोपी के कब्जे से वाहन क्रमांक CG 04 MM 7081 कीमती करीबन ₹100000/रू एवं वाहन में लोड ब्लेड कीमती ₹1703489/ रूपये कुल करीबन ₹2703489/- जप्त कर आरोपी को वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, फिरोज अली, आरक्षक गोविंद पटेल, संजय एक्का थाना कोतरारोड़ एवं आरक्षक क्रमांक 357 रोहित कुमार भोई, थाना यातायात की अहम भूमिका रही है ।