जगदलपुर : खेल मेला के लिए उपनपाल व करनपुर पंचायत को एक-एक लाख का चेक
October 1, 2022जगदलपुर, 01 अक्टूबर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत उपनपाल एवं करनपुर को नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीएसआर मद के तहत क्षेत्रीय विकास मद से खेलों के आयोजन के लिए शुक्रवार को एक -एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया । इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके निर्देश पर ही नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने अपने सीएसआर मद सभी प्रभावित ग्राम पंचायतों को मेला एवं मंडई तथा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राशि उपलब्ध करवा रही है।
इस दौरान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, सरपंच करनपुर तिरुपति नागेश, सरपंच उपनपाल श्रीमती कामिनी नागेश, करनपुर से समधू बघेल, कमल सिंह ठाकुर, फूलसिंह, समलदास, दामोदर नागेश, देवदास नाग, बुधुसिंग नाग, एवं उपनपाल से संजय नाग, सत्या कश्यप, जगन दास, हरिबंधु कश्यप, आशाराम गोयल, अर्जुन कश्यप, चरण गोयल,पदम गोयल,एवं पंचायत सचिव रघुराज सिंह मौजूद थे।