खाना फेंकने पर दूल्हे को लगा 1 हजार का जुर्माना, परिजन हुए हैरान….
May 23, 2023मध्य प्रदेश, 23 मई । ग्वालियर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां शादी करने पहुंचा दूल्हा उस वक्त मुसीबत में पड़ गया, जब उसका सामना नगर निगम की टीम से हुआ. टीम ने उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. दरअसल, कंपू क्षेत्र के गणेश मंदिर परिसर में बीती रात दिलीप शाक्य नाम के लड़के की शादी हुई थी.
सुबह विदाई की तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान निरीक्षण पर निकली नगर निगम की टीम वहां से गुजरी, जिसकी नजर मंदिर के बाहर पड़े खाने पर पड़ गई.
इस पर नगर निगम की टीम ने पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि शादी समारोह का रात का बचा हुआ खाना फेंका गया था. इसी बीच दूल्हा दिलीप भी बाहर आ गया. इसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग टीम के साथ बहस करने लगे. देखते ही देखते ही वहां भीड़ जमा हो गई.
लोग मामला शांत कराने में भी जुट गए. उधर, नगर निगम की टीम ने खुले में खाना फेंकने के मामले में दूल्हे पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. इतना ही नहीं उससे जुर्माने के पैसे भी वसूल किए. साथ ही गणेश मंदिर परिसर के प्रबंधक को भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं जुर्माना भी वसूल किया जाएगा.
गौरतलब है कि ग्वालियर शहर में इन दिनों स्वच्छता को लेकर काफी सख्ती देखी जा रही है. यही वजह है कि शादी समारोहों के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम सख्त एक्शन ले रहा है. लगातार निगम की टीम इलाकों का निरीक्षण कर रही है. इसके साथ ही जहां कहीं से गंदगी की सूचना मिलती है, टीम मौके पर पहुंचती है.