अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपित गिरफ्तार
May 21, 2023जांजगीर, 21 मई। जिले की पामगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही की है। आरोपियों के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी अजय टंडन निवासी चंडीपारा पामगढ़, दुखहरण यादव निवासी भैंसो एवं फिरातुराम टंडन निवासी मेउ को दिनांक 20.05.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम चंडीपारा पामगढ़ में अवैध शराब बिक्री होने की सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी अजय टंडन उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार भैंसो निवासी दुखहरण यादव उम्र 34 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 218/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम मेऊ में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर पामगढ़ पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जहॉ आरोपी फिरतूराम टंडन उम्र 58 वर्ष के कब्जे से 06 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 219/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
इस प्रकार पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियों से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी अजय टंडन उम्र 55 वर्ष निवासी चंडीपारा पामगढ़, दुखहरण यादव उम्र 34 वर्ष निवासी भैंसो एवं फिरतूराम टंडन उम्र 58 वर्ष निवासी मेऊ द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से महुआ शराब बरामद कर को 20.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उनि सनत कुमार मांत्रे थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि सुनील टैगोर, रामदुलार साहू, प्र.आर.अजय सिंह कंवर म.प्र.आर. बालमति यादव, आर. अनुज खरे, रोहित साहू,शिव राय सागर, म.आर.सविता पटेल एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।