Skin Care Tips: नेचुरल तरीके से पाना चाहते हैं चेहरे का निखार, तो लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने ये 3 फेस पैक

Skin Care Tips: नेचुरल तरीके से पाना चाहते हैं चेहरे का निखार, तो लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने ये 3 फेस पैक

May 20, 2023 Off By NN Express

Skin Care Tips: लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सजग और सतर्क रहते हैं। चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए वह न सिर्फ अपनी त्वचा का खास ख्याल रखते हैं, बल्कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन कई महंगे प्रोडक्ट्स की मदद से भी चेहरे पर मन मुताबिक निखार नहीं आ पाता है। ऐसे में कुछ देसी और घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो कई ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अभी भी चेहरे का निखार हासिल नहीं कर पाएं हैं, तो आप इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाती है और इसे ग्लोइंग भी बनाती है। तो चलिए जानते हैं ग्लोइंग त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने का तरीका-

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • आधा चम्मच गुलाब जल
  • आधा चम्मच नींबू का रस

फेस पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब इसका एक स्मूद पेस्ट बनाने के लिए अलग रख दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर इस पर फेस पैक लगाएं।
  • इस पैक को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर ही लगा छोड़ दें।
  • कुछ समय बाज ठंडे पानी की मदद से अपने चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • याद रखें कि यह पैक ज्यादा गाढ़ा या पतला न हों।
  • इसके बाद चेहरे को साफ कर इस पैक को लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • तय समय के बाद हल्के गर्म पानी से अपना फेस वॉश कर लें।

मुल्तानी मिट्टी और दही से बनाएं फेस मास्क

सामग्री

  • 1 छोटी कटोरी दही
  • 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी

फेस पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में दही और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इन दोनों सामग्रियों को तब तक मिक्स करें, जब तक यह स्मूद न हो जाए।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • तय समय बाद फेस पैक को साफ कर लें।