Bilaspur Police द्वारा गुम हुये 160 मोबाईल किमती लगभग 21 लाख रूपये बरामद कर संबंधीतो को सौपने चलाया अर्पण अभियान

Bilaspur Police द्वारा गुम हुये 160 मोबाईल किमती लगभग 21 लाख रूपये बरामद कर संबंधीतो को सौपने चलाया अर्पण अभियान

May 20, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर ,20 मई I बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में प्राप्त मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुमे हुये मोबाईल के प्रार्थीयो की सुची तैयार कर तलाश करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामिण) राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के निर्देशन में निरीक्षकधर्मेन्द्र वैषणव प्रभारी ए.सी.सी.यु. बिलासपुर द्वारा फील्ड के तकनिकी जानकारी के आधार पर खोजबीन अभियान चलाकर बिलासपुर शहर एवं बिलासपुर जिले की सीमा से सटे जिलों से कुल 160 नग मोबाईल विधिवत अभियान चलाकर 01 मार्च 2023 से अब तक बरामद किया गया.

कुल 500 शिकायतो की जांच की गई जिसमें से कई मोबाईल राज्य के दूरस्थ जिलों एवं अन्य प्रदेशो में सक्रिय पाये गये जिनके विरूद्ध पृथक से अभियान चलाकर बरामदगी कर मोबाईल स्वामियो को लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
मोबाईल प्राप्त करने वालो में आवेदक दुषयंत साहू, श्रीमती नम्रता कौशिक,योगेन्द्र सिंह, सलीम भार्गव, मुकुल केंवट, राजेन्द्र धुरी,अंकित चैंबे, श्रीमती अमरीका कुर्रे, श्रीमती चित्रलेखा, परिवेश श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुमार सेन, श्रीमती अरूंधती साहू एवं अन्य कुल 160 लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान सायबर एक्सपर्ट उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो काॅलिंग के माध्यम से), वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, आॅन लाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।


इस अभियान को सफल बनाने एवं गुम हुए मोबाईलो को उनके मालिको को लौटाने के अभियान में ए.सी.सी.यु. बिलासपुर के निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, अजय वारे प्र.आर. देवमुन पुहुप, बलबीर सिहं, आरक्षक तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, विरेन्द्र गंधर्व, निखील राॅव, प्रशांत ंिसह, प्रशांत राठौर, सत्या पाटले, सरफराज खान, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यु. की सम्पुर्ण टीम की महत्वपुर्ण भुमिका रही।