CG BREAKING : आज भी कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश, कोरबा समेत कई जिलों में लू चलने के आसार
May 20, 2023रायपुर, 20 मई । प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई. वहीं कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलीं. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली. मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के आने से बारिश की संभावना बन रही है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के आने से मौसम ठंडा भी हो सकता है.
दूसरी तरफ उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाएं तापमान भी बढ़ा रही हैं. इसके चलते रविवार से प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग और रायपुर जिले के कुछ स्थानों में लू चलने के आसार हैं.
तिल्दा और सक्ती ज्यादा गर्म
तापमान की बात करें तो शुक्रवार को तिल्दा और सक्ती में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जो कि 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रायपुर में 42 डिग्री दर्ज तापमान रहा. तो वहीं बिलासपुर में 42.6, अंबिकापुर में 39.6, जगदलपुर में 36.6, दुर्ग में 41.4 और राजनांदगांव में 43 डिग्री टेम्प्रेचर रहा.