CG Breaking : तेज आंधी-तूफान से CRPF कैम्प में 6 बैरक टूटे, 11 जवान हुए घायल, इलाज जारी….
May 20, 2023जगदलपुर,, 20 मई । बस्तर में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ‘आफत की बारिश’ साबित हुई. केशलूर के आगे स्थित सेड़वा 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ कैम्प में 6 बैरक टूट गए. जिसमें 11 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों का कैम्प के यूनिट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ उस वक्त कैम्प में कुल 120 जवान तैनात थे. जिनमें से 11 जवान को चोटें आई हैं. बाकी और भी जवानों को सामान्य चोट लगीं है.
बता दें कि, दोपहर के समय जवान खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे. जो जवान कैंप में तैनात थे बारिश शुरू होते ही वे भी अपने बैरक में अंदर आसरा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान तेज आंधी-तूफान के कारण बैरक की छत टूटकर आराम कर रहे जवानों के ऊपर गिर गया.
जिसमें 11 जवानों को बुरी तरीके से चोट आई है. वहीं कुछ जवानों को हल्की चोटें आई है. कई जवान बैरक का सेड गिरने से अपने बैरक में दबे हुए थे, जिन्हें अन्य जवानों ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला.