तुम किसी लड़की से बात करते हो, जिसका Video-Photo हमारे पास है और युवक से ऐंठ लिए हजारों रूपये, दो आरोपी गिरफ्तार
May 19, 2023रायपुर, 19 मई । राजधानी के बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम गेट के पास रोड किनारे खड़े युवक को डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी शिवम शर्मा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदर नगर मिलेनियम चौक के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर का निवासी हूं तथा प्रार्थी 18.05.2023 को करीबन शाम 06.30 बजे बूढा तालाब इंडोर स्टेडियम गेट के पास रोड किनारे अपनी स्कूटी से किनारे खडे होकर अपने मोबाइल फोन से अपने मित्र से बात कर रहा था।
उसी समय 02 व्यक्ति प्रार्थी के पास आये और बोले कि तुम किसी लडकी से बात करते हो, जिसका वीडियो, फोटो हमारे पास है, उस फोटो एवं वीडियो को सोशल मीडिया मे वायरल कर देंगे कहकर प्रार्थी को डराकर भयभीत कर उसे इंडोर स्टेडियम के अंदर ले गये एवं प्रार्थी से 15 हजार रूपये की मांग करने लगे। दोनों बोले मैडम अधिकारी से बात हो गया है तथा एक व्यक्ति पुलिस के ड्रेस में था एवं ऊपर से सिविल शर्ट पहना हुआ था। प्रार्थी द्वारा मेरे पास 15,000/- रूपये नही है बोलने पर वे दोनो कितने पैसे रखे हो हमे दो बोले जिस पर प्रार्थी अपने जेब में रखे 3480 /- रूपया को निकाल कर दे दिया। दोनो एक दूसरे का नाम नीतेश सिंह एवं दीपक सोनवानी कहकर बोल रहे थे।
प्रार्थी से पैसे लेने के बाद दोनो फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 237/2023 धारा 384, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए अंततः आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा प्रकरण में आरोपी नितेश सिंह एवं दीपक सोनवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 3130/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी नितेश सिंह भूतपूर्व पुलिसकर्मी है तथा आरोपी दीपक सोनवानी भी पुलिसकर्मी है जो विगत 01 वर्ष से अपने ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित है।
गिरफ्तार आरोपी
- नितेश सिंह पिता राजबहादुर सिंह उम्र 40 साल निवासी पंडरी तराई शिव मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
- दीपक सोनवानी पिता स्व. भोंदा दास सोनवानी उम्र 45 साल निवासी पंडरी तराई पुराना शीतला मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।